लाल किताब के मत अनुसार जिस भी ग्रह को चौथे घर में भेजना होता है उसको हम हाथ में धारण करते हैं।
चौथा भाव माता का होता है। माता के द्वारा ही भाई बहन का रिश्ता होता है। क्योंकि वही जननी होती है, दोनों सहोदर होते हैं। चौथे भाव से ही वाहन सुख, चौथे भाव से ही ऐश्वर्य, भूमि, घर आदि का सुख प्राप्त होता है। थोड़े में कहें तो जीवन का मुख्य आधार चौथे भाव से ही प्राप्त होता है। इसलिए रक्षाबंधन पर हाथ में बहन के द्वारा भाई को राखी बांधी जाती है।
सनातन धर्म एक वैज्ञानिक धर्म है, जो वैज्ञानिक तत्वों के आधार पर सिद्ध करते हैं, उसको सनातन धर्म में बहुत पहले ही बता दिया गया था।
बहनों को अपनी राशि अनुसार भाइयों को राखी बांधनी चाहिए।
मेष राशि:
मेष राशि की बहनें अपने भाई को हरे रंग की राखी बांधे। जिससे कि उनके भाई को आकस्मिक धन एवं सुख प्राप्त होगा। यहां पर बहन को हरे रंग की राखी बांधने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।
वृषभ राशि :
वृषभ राशि की बहनें अपने भाई को सफेद रंग की रक्षा सूत्र बांधे, जिससे कि उनके भाई को यश एवं सौभाग्य की प्राप्ति होगी एवं बहनों को जीवन में सुख प्राप्त होगा।
मिथुन राशि :
मिथुन राशि की बहनें अपने भाई को लाल रंग की राखी बांधे, जिससे कि उनके भाई के जीवन में निरंतरता बनी रहे। हर तरह के सुख प्राप्त हों, मिथुन राशि की बहनों को विदेश यात्रा का सौभाग्य प्राप्त होगा।
कर्क राशि :
कर्क राशि की बहनें अपने भाई को हरे रंग की राखी बांधे, जिससे उनके भाई के जीवन में यश एवं कीर्ति बनी रहे। यहां पर हरे रंग की राखी बांधने से बहनों को जीवन में हर तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
सिंह राशि:
सिंह राशि की बहनें अपने भाई को लाल रंग की राखी बांधे। जिससे कि भाई के जीवन मे धन एवं ऐश्वर्य प्राप्त होगा एवं बहन के जीवन में आकस्मिक धन एवं सौभाग्य प्राप्त होगा।
कन्या राशि:
कन्या राशि की बहनें अपने भाई को नीले रंग की राखी बांधे, जिससे उनके भाई के जीवन में भाग्य प्रबल होगा एवं बहनों को उनके पराक्रम एवं भाई से रिश्ते मधुर होंगे।
तुला राशि:
तुला राशि की बहनें अपने भाई को पीले रंग की राखी बांधे, जिससे भाई के जीवन में रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और समस्त बाधाएं खत्म होंगी। बहनों को वाहन एवं घर का सुख प्राप्त होगा। माता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि:
वृश्चिक राशि की बहनें अपने भाई को लाल या सफेद रंग के रक्षा सूत्र बांधे, जिससे उनके भाई के जीवन में पराक्रम की वृद्धि होगी एवं बहन की जीवन में बच्चों का सुख एवं ज्ञान की प्राप्ति होगी।
धनु राशि:
धनु राशि की बहनें अपने भाई को पीले या समस्त रंगों से बने रक्षा सूत्र को बांधे जिससे उनके भाई को उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा एवं बहनों को गुप्त शत्रुओं से मुक्ति प्राप्त होगी कोर्ट कचहरी के मामले में भी विजय प्राप्त होगी एवं हर तरह से विजय प्राप्त होगी
मकर राशि :
मकर राशि की बहनें अपने भाई को सफेद नीली या पीली राखी बांधे, जिससे उनके भाई के जीवन में पराक्रम एवं समृद्धि प्राप्त होगी एवं बहन के जीवन में समस्त सुख प्राप्त होगा।
कुंभ राशि :
कुंभ राशि की बहनें अपने भाई को लाल रंग के रक्षा सूत्र को बांधे जिससे उनके भाई के जीवन में भाग्य एवं शुभ कार्य पूर्ण हों, बहनों को उनके जीवन में आकस्मिक धन प्राप्त होगा।
मीन राशि:
मीन राशि की बहनें अपने भाई को सफेद या लाल रंग की राखी बांधे, जिससे उनके भाई के जीवन में धन एवं सुख की वृद्धि होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। बहनों को नए वस्त्र आभूषण एवं उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी।
जिनको अपनी राशि नहीं मालूम है, वह अपने भाई को लाल या हरे रंग की राखी बांधे, जिससे उनके भाई के जीवन में सुख-शांति और शुभ समाचार एवं पराक्रम की वृद्धि होगी एवं बहनों को जीवन में मनवांछित फल प्राप्त होगा।