एक ऋषी रोज की तरह अपने पीतल के लोटे को मांज रहे थे। काफी देर तक लोटा मांजने के बाद जब वह उठे तो उनके एक शिष्य ने सवाल किया कि रोज-रोज इतनी देर तक इस लोटे को मांजने की क्या जरूरत है? सप्ताह में एक बार मांज लें या ज्यादा से ज्यादा तीन बार । बाकी दिनों में तो इसे पानी से सिर्फ खंगाल कर काम चलाया जा सकता है । इससे इसकी चमक बहुत फीकी तो नहीं होगी । ऋषीने कहा – ‘बात तो सही ही कहते हो । रोज-रोज पांच-दस मिनट इसमें बर्बाद ही होते हैं।’
उसके बाद उन्होंने उसे नही मांजा, कुछ ही दिनों में उस लोटे की चमक फीकी पड़ने लगी । सप्ताह भर बाद ऋषी ने उस शिष्य को बुलाया और कहा कि मैंने इसे रोज मांजना छोड़ दिया, अब आज फुरसत में हो तो इस लोटे को साफ कर दो । शिष्य ने हामी भरी और कुएं पर ले जाकर मूंज से लोटे को मांजना शुरू कर दिया । बहुत देर मांजने के बाद भी वह पहले वाली चमक नहीं ला सका ।फिर और मांजा, तब जाकर लोटा कुछ चमका ।।
ऋषी मुस्कुराए और बोले – ‘इस लोटे से सीखो। जब तक इसे रोज मांजा जाता रहा, यह रोज चमकता रहा, तुमको इसकी रोज की चमक एक सी लगती होगी, लेकिन मुझे यह रोज थोड़ा सा और ज्यादा चमकदार दिखता था । मैं इसे जितना मांजता, यह उतना ज्यादा चमकता । रोज ना मांजने के कारण इसकी चमक जाती रही ।
ठीक ऐसे ही साधक होता है। अगर वह रोज मन को साफ न करे तो मन संसारी विचारों से अपनी चमक खो देता है,इसको रोज सत्संग,विवेक और संयम रूपी साधना के द्वारा चमकाना चाहिए ।। यदि एक दिन भी अभ्यास छोड़ा तो चमक फीकी पड़ जाएगी।
इसलिए अगर स्वयं को मजबूत स्तंभ देना चाहते हो तो सतत अभ्यास करो, तभी इस लोटे की तरह चमक कर समाज में ज्ञान की, परमात्मा की रोशनी बिखेरोगे ।।
।। श्री परमात्मने नम : ।। – अभिषेक तिवारी